T20 World Cup 2021: These 3 players will not going select in World Cup squad | वनइंडिया हिन्दी

2021-09-08 20

Shortly from now onwards, BCCI will announce India's team for T20 World Cup. Everyone is eagerly waiting that who will get a place in this team and who will not. The names of Suryakumar Yadav and Rahul Chahar are at the forefront of this episode. Who will get a place in the World Cup team without any hesitation. But there are some names in this episode who are going to be out of this race and their name is not visible far and wide. These three players are believed to be Manish Pandey, Sanju Samson and Kuldeep Yadav.

अब से कुछ ही देर में BCCI टी20 वर्ल्ड कप भारत की टीम का एलान कर देगा। सभी को इस बात का बेसब्री से इंतज़ार है की किसे इस टीम में जगह मिलेगी और किसे नहीं। इस कड़ी में सबसे आगे सूर्यकुमार यादव और राहुल चाहर का नाम है। जिन्हें बिना किसी संकोच के विश्व कप की टीम में जगह मिलेगी। मगर इस कड़ी में कुछ नाम ऐसे भी है जो इस रेस बाहर होने वाले है और दूर-दूर तक उनका नाम दिखाई नहीं दे रहा है। इस तीनों खिलाड़ी मनीष पांडेय, संजू सैमसन और कुलदीप यादव माने जा रहे है।

#T20WorldCup2021 #IndianCricketTeam #KuldeepYadav